नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सोच समझ कर यह योजना बनाई ,

0
1400

कोटकपूरा 22 दिसम्बर (मक्खन सिंह ) मुद्रा बैंक योजना के सह इंचार्ज  और आबकारी और बिक्री कर के एडवोकेट  सचिन कुमार  का  कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सोच समझ कर यह योजना बनाई है. इसके सफल होने में कोई संदेह नहीं है ,यह योजना आधार कार्ड के साथ लिंक्ड है इसलिए इसमें बैंकों के लिए रिस्क जैसी बात की गुंजाईश बहुत कम है,   लेकिन यह देखना बेहद जरूरी है कि इस योजना के माध्यम से ऋण मांगने वाला ऋण लेने का सही पात्र होना चाहिए। क्योंकि यह योजना रोजगार की संभावनाएं पैदा करने के लिए बनाई गई है  भारतीय जनता पार्टी भी केवल उन्ही लोगों की मदद करेगी जिनके पास कोई व्यवसाय या फैक्ट्री चलाने की क्षमता होगी, जो लोग यह समझ कर मुद्रा बैंक का ऋण लेने के चाहवान है कि बिना गारण्टी का ऋण है लेलो बाद की  बाद में देखी जाएगी। उनके लिए बैंकों से पहले भारतीय जनता पार्टी के दरवाज़े भी बंद हैं