नवजोत कौर मिशन इन्द्रधनुष का आज करेंगी उद्घाटन

0
1381

नवजोत कौर मिशन इन्द्रधनुष का आज करेंगी उद्घाटन
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज /मोनिका शर्मा ;—-श्रीमती नवजोत कौर पीसीएस अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी हेल्थ यूटी एडमिनिस्ट्रेशन आज सात अक्टूबर को मिशन इन्द्रधनुष का उद्घाटन करेंगी ! और उक्त उद्घाटन के अवसर पर डॉ वीके गगनेजा डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज यूटी सहित अनेकों प्रशासकीय अधिकारी भी बुद्धिजीवी वर्ग सहित सीनियर सिटिजंस आदि भी उपस्थित रहेंगे ! इस बाबत अधिक जानकारी देते जुटाते हुए प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम टीनकालोनी कजहेड़ी में दस बजे आयोजित होगा ! उद्घाटन समारोह में आम रियाया भी बखूबी खुले तौर पर आमंत्रित है !