नवविवाहिता ने ससुर और जेठ पर छेड़खानी और मारपीट के लगाये आरोप,पुलिस ने किया मामला दर्ज ।

0
1599

 

जंडियाला गुरु 24 अक्तूबर (कुलजीत सिंह ):पुलिस को दी गई शिकायत में हरप्रीत कौर पत्नी अजय पाल सिंह ने बताया कि वह सुरजन सिंह वाला की रहने वाली है ।उसकी शादी 15 जुलाई 2015 को अजयपाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के साथ हुईं थी ।यह शादी में उसके माता पिता सहमत थे लेकिन उसका जेठ सहिन्दर पाल सिंह और ससुर कुलदीप सिंह सहमत नहीं थे ।शादी के दूसरे दिन हम दोनों गाँव सुरजन सिंह वाला चले गए वहाँ पर मेरे ससुराल वालों ने मेरे पति को एक अलग कमरा दिया था ।।23 अक्तूबर को मेरा पति घर नहीं था तभी मेरा जेठ सहिन्द्रपाल सिंह जिसने हाथ में गंडासी और ससुर कुलदीप सिंह के पास डंडा था ।लॉबी के बाहर खड़े सहिन्द्रपाल सिंह नें अपने गंडासी के साथ लॉबी का बाहरला दरवाज़ा जाली वाला तोड़ कर अंदर आ गया जिसने आते ही मेरी दोनों बाजु पकड़ कर मुझे झिंजोड़ने लगे तभी मेरा ससुर कुलदीप सिंह अंदर आ गया ।जिसने मेरे बाल खींचे और।मेरी छाती से कपडे फाड़े और डंडे से मेरी पीठ पर वार किये ।मैंने छोर मचाना शुरू किया तभी मेरा पति भी आ गया ।उसने छुड़ाने की कोशिश की पर मेरे ससुर ने मेरे पति पर भी डंडे से वार किये जो उसके बाईं बाजू पर लगे । लोग शोर सुनने के बाद इकठा हो गए ।जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए ।उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना जंडियाला में धारा 354 ,451,323,506आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।इस मामले की जांच कर रहे ए एस आई हरपाल सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।।