नाबालिग युवक द्वारा 85 वर्षीया वृद्धा की निर्ममता से गला रेतकर हत्या

0
1513

 

इंदौरा 16 सितम्बर (गगन ) पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीणी के गांव जैंट में एक 85 वर्षीया वृद्धा की निर्ममता से गला रेतकर हत्या किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव की धन्नी देवी विधवा रत्न सिंह की मंगलवार देर शाम एक नाबालिग युवक द्वारा डाटीनुमा तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका के बेटे प्रभात सिंह ने पुलिस थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि उसी गांव के 17 वर्षीय युवक अतुल उर्फ अत्तु पुत्र पवन सिंह उनकी दुकान पर चोरी करने के उद्देश्य से आया और जब उसे चोरी करते हुए शिकायतकर्ता की माँ ने देख लिया तो उसने वृद्धा पर उक्त हथियार से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि वह कंदरोड़ी स्थित एक फैक्टरी में नाईट ड्यूटी के लिए घर से निकल ही रहा था कि उसने देखा कि अतुल दुकान में वृद्धा पर डाटीनुमा तेजधार हथियार से वार कर रहा है जिस पर वह जैसे ही दुकान की तरफ भागा तो मामले का कथित आरोपी घटनास्थल से भाग गया। घायलावस्था में वृद्धा को 108 एंबुलेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरा लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डी. एस. पी. नूरपुर महिंद्र सिंह मन्हास ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं इंदौरा पुलिस ने फरार अतुल को भी घटना के 2 घण्टे के अंदर अल्प समय में ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।