नासा की तस्वीर में पंजाब ,हरियाणा और दिल्ली के ऊपर धुंए की मौजूदगी को लाल रंग से इंगित करते सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 4 दिनो की छुटीया,

0
1124

कपूरथला 9 नवम्बर (निर्मल सिंह) पिछले कुछ दिनों से हवा में घुले प्रदुषक तत्वों की मात्रा अधिक बढ़ने के कारण मौसमी धुंध प्रदुषक हो कर वायुमंडल का गंभीर रूप बना दिया है अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी तस्वीर में उत्तर भारत के वायुमंडल में आग जनित धुंये की मौजूदगी को दर्शाया गया है नासा की तस्वीर में पंजाब ,हरियाणा और दिल्ली के ऊपर धुंए की मौजूदगी को लाल रंग से इंगित करते हुये साफ दिखाया है हवा की गति थमने के कारण वायुमंडल में मौजूद प्रदुषक तत्वों पीएम 2.5 और पीएम 10 धुंध की शक्ल में जमा हो गये है इस की वजह से न सिर्फ हवा में घुटन बढ़ गई है जिस के कारण पंजाब सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 4 दिनो की छुटीया कर दी है!व्ही पिछले चार पांच दिनों से जिला कपूरथला में कोहरे की चादर को आज सूरज देवता के निकलने से शहरी क्षेत्र में कोहरे की चादर हटी नज़र आई लेकिन मैदानी क्षेत्र में कोहरे की चादर बरकरार नजर आई !दूसरी और सिविल हॉस्पिटल कपूरथला के डॉक्टर संदीप धवन ने हवा में घुले प्रदुषक तत्वों की मात्रा अधिक बढ़ने से होने वाली समस्याओं से निज़ात लेने के लिए अपने सुझाव दिये !