निगम द्वारा मन्दिर तोड़ने के मुद्दे को लेकर 14 सितम्बर को होगी हिन्दू पंचायत,प्रसासन हिन्दुओ के गुस्से का नहीं कर पायेगा सामना,टकराव हुआ तो प्रसासन होगा जिम्मेदार,राजीव टंडन

0
1467

लुधियाना 7 सितम्बर (सी एन आई) हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते निगम प्रसासन ने प्रेम नगर में मन्दिर तोड़ने के मुद्दे पर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनेको बार झूठे आश्वाशन व् टाल मटोल करते आ रहे निगम के खिलाफ अब हिन्दू सयुक्त मोर्चा14 सितम्बर को हिन्दू पंचायत करने जा रहा है यहा  यह बताना भी जरूरी है की जिस तरह नगर निगम के गैर जिम्मेदार अधिकारियो ने मन्दिर पर बल्डोजर चलाकर कर जो हिन्दवो की भावनाओ को आहात किया है उसके विरोध में शहर के सभी सगठनो ने एक जुट होते नगर निगम के विरुद मोर्चा खोलते हुए अनेको संगठनो ने जिला डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस चोंक घंटा घर जगरांव पुल निगम कमिश्नर केम्प सहित अनेक स्थानो पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन करते पुतले फूंकने के अतिरिक्त मरण वर्त करते हुए हिंदू शिव सेना के चेयरमेन राजीव टंडन ने खुद पर तेल डाल कर आत्मदाह का प्रसास भी किया जिसे पुलिस ने विफल कर दिया था और उसी वक्त निगम ने मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल को बुला कर दो दिन में समस्या के हल का आश्वाशन देते हुए अब फिर ताल मटोल कर रहा है इस सम्बन्ध में हिन्दू शिव सेना पंजाब के चेयरमेन राजीव टंडन ने हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए कहा की प्रसासन के झूठे आश्वासनों को दरकिनार करते हुए मोर्चा अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार हो गया है सयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओ में निगम के अधिकारियो के प्रति पनप रहे गुस्से को देखते हुए टकराव की पूर्ण जिम्मेदारी अब निगम प्रसाशन की होगी जिस पर अब हिन्दू सयुक्त मोर्चा ने 14 सितम्बर को दुर्गा माता मन्दिर नजदीक जगरांवपुल में 11 बजे हिन्दू पंचायत करने का फैसला किया है जिस का शहर की अनेको राजनैतिक धार्मिक व् समाजिक संस्थाओ के पर्तिनिधियो ने हिन्दू पंचायत में शामिल होने व् पंचायत द्वारा किये जा रहे फेसलो को आपना पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है