पंचायत अध्यक्ष का नाम संसदीय वोर्ड तय करेगा- रामगोपाल

0
1224

0 चैनलों को सच्चाई दिखाने की जरूरत है
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी का चयन संसदीय दल की बैठक में बैठकर तय किया जायेगा। पार्टी का ही प्रत्याशी इसकी कुर्सी पर काविज होगा। उक्त वातंे सपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने आज मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में कही। वह दिल्ली से पैतृक गाॅव सैफई जा रहे थे।
प्रो यादव ने पत्रकारों से कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व संसदीय बोर्ड जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी का चयन करेंगे। पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पार्टी लाइन पर होगा। उन्होने विहार चुनाव मे महागठबन्धन की जीत पर कहा कि वहाॅ पर पहले काॅटे का चुनाव था। लेकिन आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान के बाद राजनैतिक समीकरण एकदम बदल गये। इसी के चलते बीजेपी की हार हुयी। उन्होने कहा कि आज चैनलों को सच्चाई दिखाने की जरूरत है क्यो कि देश की जनता मीडिया पर पूरा भरौसा करती है। उन्होने जनपद की जनता को दीपावली की बधाई दी। इस मौके पर सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, जिलाध्यक्ष डा दिलीप यादव, मैनपुरी विधायक राजू यादव, विधायक रामवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू ,अमोल यादव, रामसेवक यादव, डा पीएस यादव , पार्थ आदि थे।