पंजाबकेसरी लाला लाजपत राए के जद्दी गांव ढुडीके को पहला डिजिटल गांव बनाने को 1 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च

0
1483

मोगा 10 अक्टूबर (गुरदेव) पंजाबकेसरी लाला लाजपत राए के जद्दी गांव ढुडीके को पहला डिजिटल गांव बनाने को 1 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च पीएम नरेंदर मोदी ने उद्घाटन करना था, अब  इसका उद्धघाटन डिप्टी कमिश्नर परमिदर सिंह गिल ने किया।
उन्होंने लालाजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भेंट किए। वाईफाई का उद्धघाटन करने के पश्चात डिप्टी कमिश्नर परमिंदर सिंह गिल ने कहा कि ढुडीके वाईफाई सहुलत वाला पंजाब का पहला डिजिटल गांव बन गया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में वाई फाई गांव निवासियों को सर्वपक्षीय विकास को सहाई साबित होगी। उन्होंने बताया कि ढुडीके गांव में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से युवाओं के स्वरोजगार के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी की लड़कियों को 61 सिलाई मशीनें, तथा लड़कों को 51 टूल किटें वित्रित की। पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि बैंक ने पुरे देश में इस गांव को गोद ले कर वाई फाई सहूलत प्रदान की। बैंक के डीजीएम चंदर खुराणा ने बताया कि लाला लाजपत राए ने 12 अप्रेल 1895 को पंजाब नेशनल बैंक का नींव पत्थर रखा था। आज यह अदारा 9 लाख 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर रहा है। इस अदारे ने ढुडीके को 4 सालों से गोद लिया हुआ है।