किसानो के आंदोलन को देखते मोगा में B S F तैनात

0
1250
     
मोगा 22 अक्टूबर (गुरदेव भाम) श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के मामले में आज भी सिख समुदाय के लोगो द्वारा रोष पर्दशन जारी रखने व् किसानो के द्वारा किये जा रहे कृषि मंत्री के घेराव को ले कर घबराई सरकार ने बी एस ऍफ़ तैनात कर दी है हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए किसानो ने बताया की नरमे की फसल के कारण जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाये मंडियों में किसानो की फसल रुळती रहती है व् कम दाम दिया जाता है और जो मार्किट में नकली बीज मिल रहे थे उससे किसानो की फसल का भारी नुकसान हुआ है सरकार केवल मंगल सिंह को गिरफ्तार करके किसानो की आँखे ना पूंजी जाये इसमें कृषि मंत्री भी बराबर के दोषी है इस लिए उन पर भी करवाई की जनि चाहिए