पंजाब भर में जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला हेडक्वार्टरो पर धरने दिए गये,

0
1550

फाजिल्का 16 जनवरी ,(सुरिन्द्रजीत सिंह) पंजाब में बनी कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा बीते 10 महीनों में पंजाब की जनता से किए वादे पूरे ना करने के रोष स्वरूप पंजाब भर में जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला हेडक्वार्टरो पर धरने दिए जा रहे हैं इसी लड़ी के तहत आज जिला फाजिल्का में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा फाजिल्का की मिनी सेक्ट्रिएट के बाहर जिला भर से आए बी जे पी वर्करों और नेताओं ने धरना देकर सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में रोष प्रदर्शन किया।
जहां इस धरने में आए भारतीय जनता पार्टी के हल्का अबोहर के विधायक अरुण नारंग और भाजपा के जिला अध्यक्ष विष्णु भगवान डेहलू ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों से झूठे वादे कर सत्ता हासिल की गई है उन्होंने कहा कि आज पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने को पूरे 10 महीने बीत चुके हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए गए उन्होंने कहा कि आज किसान वर्ग युवा बेरोजगार हो चुका है और लोगों को सुविधाएं देने की बजाय सरकार के मंत्री खुद अपनी जेबे भर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए उन्होंने पूरे पंजाब में प्रदर्शन किए हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कहा गया था कि पंजाब में नशा खत्म किया जाएगा लेकिन नशे का कारोबार पहले की तरह ही चल रहा है और आज अस्पतालों में नशे के मरीजों की भरमार हुई पड़ी है उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने कुछ किया है तो इन 10 महीनों में गरीबों और दलितों पर झूठे मामले दर्ज किए हैं और आज किसानों द्वारा आत्महत्याऐ करने का दौर जारी है।
वही आज कांग्रेस पार्टी के मंत्री राणा गुरजीत सिंह द्वारा दिए गए इस्तीफे की पेशकश पर अबोहर के हलका विधायक अरुण नारंग ने रिएक्शन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर रेत बजरी में जपला करने के इल्जाम लगे हैं जिसके तहत उनके द्वारा इस्तीफ़ा दिया गया है उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की सरकार झुठो की सरकार बनकर रह गई है और इस सरकार का मतलब सिर्फ सत्ता की कुर्सी पर कब्जा हासिल करना था ।
वहीं कांग्रेस के मंत्री द्वारा इस्तीफा देने की बात पर अपना रिएक्शन देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान विष्णु भगवान डेहलू ने कहा कि आज खुद कांग्रेस के वर्कर भी अपनी सरकार से परेशान है और खुद इस सरकार में रह कर पछता रहे हैं उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर विश्वास करके उनकी सरकार बनाई थी लेकिन जब उन्होंने देखा कि सरकार अपने वादों से मुकर रही है तो वह भी इस्तीफे देने को मजबूर हो चुके हैं।
वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए इस धरने पर अपनी बात करते हुए फाजिल्का के कांग्रेस पार्टी के विधायक दविंदर सिंह घुबाया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ किया गया है जिसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है आज ढाई एकड़ जमीन वाले किसानों का कर्जा माफ किया गया है और जल्द ही 5 एकड़ जमीन वाले किसानों के कर्ज माफी की लिस्ट जारी की जाएगी उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों से किया हर वादा पूरा किया जाएगा।