पंजाब में आम आदमी पार्टी के फटे गुब्बारे की तरह उड़े चीथड़े — युधबीर मालटू

0
1343

 

बटाला, 11 अगस्त (सी.एन.आई ब्यूरो ) — पंजाब में आम आदमी पार्टी के फटे गुब्बारे की तरह उड़े चीथड़े । इन शब्दों का प्रयोग भाजपा के वरिष्ठ नेता और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री युधबीर सिंह मालटू ने आम आदमी पार्टी की मौजूदा स्थिति उपर निशाना साधते हुए कीया । भाजपा नेता युधबीर सिंह मालटू ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में महज एक हवाई गुब्बारे की तरह हवा में उडी थी ओर अब यह गुब्बारा जो बच्चों के हाथ लग कर बच्चों की आपसी लडाई से फट चुका है और इस के चीथड़े उड चुके हैं ओर अब कुछ अपनी निजी शोहरत के भूखे लोग इस चीथडों के साथ खेल रहे हैं जो इनका यह खेल जलद ही समाप्त होने वाला है । भाजपा नेता युधबीर सिंह मालटू ने आम आदमी पार्टी पर सीधा शब्दी तीर चलाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब जोडो अभियान चलाने की बात कर रही है ओर सच्चाई यह है कि आप के नेताओं के खुद के ही दिल नहीं जुडे हैं । भगवंत मान ओर सुचा सिंह छोटेपुर बले एक स्टेज पर इकट्ठे बैठे हों पर उनके दिल कबी इकट्ठे नहीं होते चुंकि वह दोनों गुटों के बीच खिलाफत की जंग पहले से ही चल रही है ओर इस जंग की ऐसी परंपरा तो इस पार्टी में तब से शुरू है जब से योगेन्द्र यादव ओर अरविंद केजरीवाल ने के बी मतभेद शुरू हो गए थे । यही कारण है कि पंजाब में ‘आप ‘ के सांसद धरमवीर गांधी , हरिदंर सिंह खालसा ओर साधू सिंह ने भी आपनी ही पार्टी के साथ बगावत कर दी ओर अब बटाला में इनकी तरफ से अयोजित की जा रही रखड़ पुर्णिमा के त्योहार को समर्पित राजनीतिक कांफ्रेंस बी छोटेपुर के दुआरा भगवंत मान को ठेंगा दिखाना ही साबित करने का प्रयास है ।भाजपा नेता युधबीर सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब जोडो अभियान से पहले अपने घर को तो जोड लें ” उन्होंने बताया कि पंजाब की अकाली भाजपा गठबंधन सरकार ने आम आदमी की समस्याओं से लेकर हरेक वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान किया है ।