पंजाब सरकार अकाली वर्करों पर धक्के शाही कर रही है, लखविंदर सिंह डोगरवाल, कपूरथला 12 दिसम्बर ( निर्मल सिंह ) पंजाब में इस बार कॉग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद लगातार कॉग्रेस निशाने पर है, पहले तो किसानो का कर्ज माफ़ को लेकर और बाद में नशा मुक्त को ले कर अब लगतार मामले बड़ रहे है इतना ही नहीं पुलिस प्रसाशन की नलाइकी भी नजर सामने आई है भारत में न होने के कारण बी एक अकाली वर्कर पर परचा दर्ज कर दिया गया , इसी तरह का मामला आज कपूरथला पुलिस का सामने आया है कुछ दिन पहले अकाली पार्टी की तरफ से पंजाब में हर जगह पर धरना प्रदर्शन किया गया था जिसे चलते हुए कपूरथला में बी हल्का भुल्थ में ब्यास दरिया पर भी धरना लगाया गया और वहा कुछ अकाली दल के वर्करों पर परचा भी दर्ज किया गया, और गौरतलब बात यह है की सीनियर अकाली नेता जथेदार जरनैल सिंह डोगरवाला का बेटा लखविंदर सिंह डोगरवाला जो के आज कल एक वर्ष से इटली में सेटल है और पुलिस की तरफ से लखविंदर सिंह डोगरवाल पर बी पर्चा भी दर्ज कर दिया गया है जिससे कपूरथला के अकाली वर्करों काफी रोष है और इसे तरह से लखविंदर सिंह डोगरवाल का कहना है के पंजाब सरकार अकाली वर्करों पर धक्के शाही कर रही है और उन्हों ने कहा के हम ऐसे पर्चो से नहीं डरते, दूसरी तरफ लखविंदर सिंह के पिता का कहना है के हमारे बेटे पर नजाइज परचा काटा है हम पुलिस के खिलाफ कोर्ट में जाएगे,

0
1248

पंजाब सरकार अकाली वर्करों पर धक्के शाही कर रही है, लखविंदर सिंह डोगरवाल,
कपूरथला 12 दिसम्बर ( निर्मल सिंह ) पंजाब में इस बार कॉग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद लगातार कॉग्रेस निशाने पर है, पहले तो किसानो का कर्ज माफ़ को लेकर और बाद में नशा मुक्त को ले कर अब लगतार मामले बड़ रहे है इतना ही नहीं पुलिस प्रसाशन की नलाइकी भी नजर सामने आई है भारत में न होने के कारण बी एक अकाली वर्कर पर परचा दर्ज कर दिया गया , इसी तरह का मामला आज कपूरथला पुलिस का सामने आया है कुछ दिन पहले अकाली पार्टी की तरफ से पंजाब में हर जगह पर धरना प्रदर्शन किया गया था जिसे चलते हुए कपूरथला में बी हल्का भुल्थ में ब्यास दरिया पर भी धरना लगाया गया और वहा कुछ अकाली दल के वर्करों पर परचा भी दर्ज किया गया, और गौरतलब बात यह है की सीनियर अकाली नेता जथेदार जरनैल सिंह डोगरवाला का बेटा लखविंदर सिंह डोगरवाला जो के आज कल एक वर्ष से इटली में सेटल है और पुलिस की तरफ से लखविंदर सिंह डोगरवाल पर बी पर्चा भी दर्ज कर दिया गया है जिससे कपूरथला के अकाली वर्करों काफी रोष है
और इसे तरह से लखविंदर सिंह डोगरवाल का कहना है के पंजाब सरकार अकाली वर्करों पर धक्के शाही कर रही है और उन्हों ने कहा के हम ऐसे पर्चो से नहीं डरते, दूसरी तरफ लखविंदर सिंह के पिता का कहना है के हमारे बेटे पर नजाइज परचा काटा है हम पुलिस के खिलाफ कोर्ट में जाएगे