पकड़ा गया एमसीसी का जोनल कमांडर रामदेव बाबा

0
1622
 
 गया 4 नवंबर (सौरभ कुमार) गया में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने इस अभियान में सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की मदद से पांच लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए नक्सली पर झारखंड सरकार ने पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था. पकड़े गए एमसीसी के जोनल कमांडर का नाम बाबा है जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. बाबा रामदेव को कार्बाईन के साथ बाराचट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बाबा रादमेव पर झारखंड और बिहार के विभिन्न थाना में 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इन पर रौशनगंज में पुलिस जीप को विस्फोट कर उड़ाने सहित कई पुलिस मुठभेड़, कई विसस्फोट और लेवी मांगने से गंभीर आरोप हैं. बाबा रामदेव पर जीटी रोड के इंट्री माफिया को भी संरक्षण देने का आरोप है. इसके साथ ही झारंखड एवं दूसरे थानों में गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ दर्ज मांमले की खोजबीन की जा रही है. बाबा रामदेव से पुछताछ के आधार पर वजीरगंज एवं फतेहपुर थाना क्षेत्र में छापामारी की गई. कार्रवाई में एरिया कमांडर इन्द्रदेव यादव को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन्द्रदेव यादव पर नक्सली बंदी के दौरान वजीरंगज थाना क्षेत्र में बस में आग लगाने सहित कई नक्सली कांड के मामले दर्ज हैं.