पतंजलि के पापड़ सेहत के लिये खतरनांक।

0
1494

ग्वालियर। २३ सितम्बर [ सी एन आई -पंतजलि योगपीठ के प्रोडक्ट काली मिर्च के पापड़ को लैब में जांच के लिये खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द शर्मा द्वारा चेतकपुरी स्थित पतंजलि आरोपी केन्द्र से नमूने लेकर भेजने पर भोपाल लैब द्वारा अनसेफ यानि सेहत के लिए खतरनाक माने गये हैं। लैब रिपोर्ट में यह पापड़ सर्वाधिक घातक कैटेगरी अनसेफ में रखे गये हैं। रिपोर्ट में श्री शर्मा के अनुसार हर पापड़ में फंगस थी, प्रकरण कोर्ट में पेष होगा।

patanjali