पद का दुरूपयोग, बिजली कंपनी अधिकारी कर रहे उपभोक्ताओं को प्रताड़ित

0
1297

ग्वालियर। २५ नवम्बर २०१५[सीएनआई] म.प्र.म.क्षे.वि.वि. कंपनी लिमिटेड के कारिंदे स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को पद का दुरूपयोग कर पुलिस प्रकरणों में फंसा रहे हैं एवं अन्तर्यामी की तरह चाहे जिस प्रतिष्ठित उपभोक्ताओं को बिजली चोर बना देते हैं बाद में भले ही वह न्यायालय या मीटर लैब से पाक-साफ साबित हो, लेकिन तब तक इज्जत का फालूदा बिजली अधिकारी बना ही देते हैं। ऐसे ही एक प्रकरण में डबरा के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक डॉ0 केके शर्मा के घर में बिजली अधिकारियों ने महिलाओं से गाली-गलौज करते हुये, बिजली चोरी का आरोप लगाते हुये, मीटर जप्त कर स्थानीय अखबारों में डॉ0 के खिलाफ बिजली चोरी होना बताकर बदनामी की थी। तत्कालीन डीई नितिन छीपा, जेई बीएस राठौर, जेई रामबालक आदिवासी एवं अन्य स्टाफ ने डकैतों की स्टाइल में आकर अचानक छापामार कार्यवाही करते हुये, डॉ0 की अनुपस्थिति में मीटर को संदिग्ध बताते हुये, घर में उपस्थित महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हुये और धमकियां देते हुये, मीटर जप्त किया। मीटर क्रमांक 5352252 कनेक्षन नं. 2404608-12-4-0378971000 पूर्व नम्बर 12-4/1386 डीएबी निकालकर मीटर लैब में ग्वालियर भेजा गया। उसमें कोई खराबी या अनियमितता नहीं पाई गई, जबकि लैब में जांच भी उपभोक्ता की उपस्थिति में हुई। जिसका सर्टिफिकेट भी लैब द्वारा दिया गया है। इस अपमानजनक कार्यवाही के विरोध में चिकित्सक डॉ0 केके शर्मा ने उक्त अधिकारियों की उच्च स्तर पर षिकायत की है और मान-हानि का प्रकरण कोर्ट में लगाने की तैयारी की है। बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेषों के विरूद्ध वर्तमान में आंकलित खपत जानबूझकर लगाकर बिल दिया जा रहा है। श्री शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करने वाले तथा पद का दुरूपयोग करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। नगर में अन्य कई जगहों पर भी अवांछित अपराधिक प्रवृति लोगों के साथ समूह बनाकर जातिवाद फैलाकर बिजली अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो होने वाले किसी भी हादसे के लिये वरिष्ठ अधिकारी और प्रषासन जिम्मेदार होगा।mpeb urja vibhag