पांचवां वां विशाल मेला जोगी दा 6 दिसम्बर को

0
1544

पांचवां वां विशाल मेला जोगी दा 6 दिसम्बर को
चंडीगढ ; आरके शर्मा / करण शर्मा/ नरेश धीमान ;—प्रदर्शनी मैदान सैक्टर 34 में आगामी छ दिसम्बर को बाबा बालक नाथ जी का 5 वां विशाल मेला जोगी दा और विशाल जागरण सहित भण्डारे का वधावन जागरण मंडल और बाबा जी के अनन्य भक्तों सहयोग से सम्पन्न होगा ! बाबा जी के सेवादार और चौकी के सेवक बलबीर वधावन ने बताया कि विशाल मैदान में नाना प्रकार की बाबा जी के जीवन से संबंधित झांकियां बनाई जाएंगी ! पूजा अर्चना के बाद बाबा जी के गुणगान व् भजन और प्रवचन आदि अनेकों टीवी कलाकार करेंगे ! गुणगान करने वालों में अनेकों जाने माने भजन गायक और बाबा जी के धूणे की महिमा का बखान अपने ढंग से अपने शब्दों में करेंगे ! बाबा जी के मेला जोगी दा का उद्घाटन प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव आईएएस बाबा जी की पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर के करेंगे ! और बाबा जी के बखानी भजनों का आनंद भी लेंगे ! बाबा जी का अटूट लंगर बरताया जायेगा ! बाबा जी के मेले के आयोजन में यथा समर्थ्य सहयोग और हिस्सा डालने वालों को मुख्यातिथि एड्वाईजर विजय कुमार देव प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे ! प्रशंसा पत्र वधावन जागरण मंडल के लिए एस्टेक आईटी सोल्यूशन के भाई नेकीराम कुलरिया और एनके धीमान संयुक्त रूप सेवा करेंगे ! मेले की कवरेज की सेवा का जिम्मा परफेक्ट मीडिया पीआर द्वारा किया जायेगा और वेब पोर्टल सीएनआई चैनल कम्प्लीट कवरेज फोटो सहित प्रचारित और प्रकाशित करेंगे ! मेला सवेरे से शुरू होकर शाम को महाआरती के साथ सम्पन्न होगा और महाआरती की भव्य रस्म परम्परागत ढंग से चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमेन मनिंदर सिंह आईएएस करेंगे ! महाआरती की वेला और परम्परा दर्शनीय होगी और सुफल देने वाली और सफल करने वाली होगी !