पांच साल और तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म।

0
1519

ग्वालियर-२० अक्टूबर [सीएनआई ]। डबरा बिलौआ थाना क्षेत्र के चिरपुरा में एक युवक नरेष पुत्र राजाराम बंजारा ने पड़ौस में रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची को घर से उठाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया। परिजनों ने बच्ची को घर से गायब देखकर तलाष शुरू की तो खेत में रोने की आबाज सुनाई देने पर देखा तो बच्ची लहू-लुहान पड़ी थी। रात्रि डेढ़ बजे करीब आरोपी बच्ची को उठा ले गया था। पुलिस में रिपोर्ट करने पर बिलौआ थाना प्रभारी रवि भदौरिया ने तुरंत बच्ची को इलाज के लिये ग्वालियर अस्पताल भेज और आरोपी नरेष को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह की एक अन्य घटना में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म लक्ष्मीगंज ग्वालियर स्थित पुलिस चौकी के पास अज्ञात लोगों ने कर दिया। राहगीरों को तीन साल की मासूम बच्ची दर्द के साथ कराहती मिली। 108 एम्बुलेंस की मदद से राहगीरों ने इलाज के लिए केआरएच अस्पताल पहुंचाया। पुलिस भी सूचना पाकर पहुंच गई। तब तक बच्ची के मां-बाप भी उसे तलाषते हुये थाने पहुंचे। रात्रि 10 बजे करीब किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को उठाकर लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी के पास सुनसान क्षेत्र में दुष्कर्म कर दिया। बच्ची का पजामा खून से सना हुआ था। देर रात तक उसका एक ऑपरेषन हो चुका था, दूसरे की तैयार चल रही थी। जनकगंज थाना टीआई राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। rep childrep ,bachhi