पाइप लाइन के गड्डे में गिरने से वृद्ध घायल।

0
1444

ग्वालियर। २७ अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा रेलवे फाटक के पास पानी के लिये बिछाई जा रही रेलवे लाइन के लिये ठेकेदार द्वारा खोदे गये गड्डे मंे एक वृद्ध के गिरकर बुरी तरह घायल होने की खबर है। उक्त वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है, उसे अस्पताल में लोगों ने गड्डे में तपड़ता देखकर निकालकर भर्ती कराया। वृद्ध कुछ बोल नहीं पा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से गहरे गड्डे के चारों ओर कोई संकेत तक नहीं लगाये गये, जिससे हजारों लोग परेषान हो रहे हैं।nd27815 - Copy