पीएसयू ने निकाला शांति मार्च

0
1375

21 october गुरदेव भाम  मोगा) सरकारी बृजेंदर कालेज में पंजाब में अमन शांति सद्भावना बनाए रखने के लिए आज पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने अमन मार्च निकाला। इस मार्च में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने इस दौरान अपील की कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब के निरादर वाले मामले में कोटकपूरा बरगाड़ी में हुए गोली कांड दौरान दो व्यक्तियों का कत्ल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया जाए। पीएसयू के जिलाध्यक्ष अमरनाथ जिला सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब का माहौल बहुत ही तनावपूर्ण बना हुआ है। मौजूदा अकाली भाजपा सरकार के खिलाफ यहां की किसानी, मजदूर, मुलाजिम, विद्यार्थी वर्ग संघर्ष के रास्ते पर है। केशव आज़ाद गुरप्रीत सिंह ने कहा कि लोगों को गुरु ग्रंथ साहिब के निरादर मामले में युवकों के कातिलों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष करना चाहिए वहीं अपने मूलभूत मामलों पर भी संघर्ष को केंद्रित करना चाहिए। मार्च को मनदीप सिंह, जसकरन सिंह, राजवीर कौर, बेअंत सिंह इत्यादि विद्यार्थियों ने भी संबोधित कियाjld-c2748290-large (2)