पीडीसीपी में ऐडमिशन संबंधी प्रेस वार्ता आज

0
1383

पीडीसीपी में ऐडमिशन संबंधी प्रेस वार्ता आज
चंडीगढ़ ; 26 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत /गगनदीप सिंह ;—–प्राइवेट डेंटल कालेज, पंजाब में बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जन के प्रवेश हेतु जानकारी सांझी करने संबंधी एक प्रेस वार्ता आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब सेक्टर 27 में आयोजित की जाएगी ! जसविंदर सिंह अधिकृत प्रवक्ता के अनुसार ये प्रेस वार्ता बाद दोपहर 1–30 बजे आयोजित की जाएगी ! पत्रकारों से रूबरू होकर कालेज के पदाधिकारी सवालों के जवाब देंगे ! ऐडमिशन 2015 इन बीडीएस इन प्राइवेट डेंटल कालेज पंजाब के तहत मीडिया कर्मी और कालजे फैकल्टी आपस में जानकारी संबंधी सवाल जवाब तलबी करेंगे !