पीपुल्स समूह के प्रबंध निर्देषक को श्रद्धांजलि।

0
1736

ग्वालियर 12 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) पीपुल्स समूह के संस्थापक सदस्य प्रबंध निर्देषक रामविलास विजय वर्गीय के आकस्मिक निधन पर डबरा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्थानीय पत्रकार द्वारिका हुकवानी, श्रीचंद, धर्म गावरा, तुलसीदास मंगतानी, टहलराम, दिलीप आहुजा आदि ने श्री विजय वर्गीय को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।