पीयू की यूबीएस के एमबीए कोर्स की समयसारिणी घोषित

0
1719

पीयू की यूबीएस के एमबीए कोर्स की समयसारिणी घोषित
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा/गगनदीप सिंह ;—-स्थानीय
पंजाब यूनिवर्सिटी,चंडीगढ़ स्थित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) ने दो साल के एमबीए कोर्स में दाखिले हेतु नवीन विषयसूची /समयसारिणी जारी की है। एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) और एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स) कोर्स में 2016-17 सत्र हेतु प्रवेश मिलेगा। सभी पात्र प्रार्थी यूबीएस वेबसाइट पर 1 से 31 दिसंबर 2015 तक आवेदन कर पाएंगे । प्रवेश संबंधी तमाम जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी।और बैंक चालान जनरेट करने की लास्ट डेट इसी वर्ष 31 दिसंबर रहेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में 4 जनवरी 2016 तक फीस जमा करवाई ।
11 जनवरी 2016 तक वेबसाइट पर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर और अन्य जानकारी अपलोड करनी ही होगी। 18 जनवरी तक आवेदन फार्म की मूल कापी और अन्य जरूरी प्रमाण पत्र ऑफिस ऑफ़ बीएस में जमा करवाने होंगे।डेट जारी होते ही स्टूडेंट्स में होड़ मचनी शुरू हो चुकी है ! युनिव्र्सिटी में अब खूब चहल पहल बढ़ेगी और अनेकों दुकानदारों आदि तंत्र को भी खूब लाभ हाथ लगेगा !