पुलिस के सामने अनेको बार मोन धारण किया राधे माँ ने अगली पेशी में जानेगी पुलिस गुप्त कमरे का क्या है राज

0
1422

दिल्ली  19 अगस्त (सी एन आई) पुलिस सूत्रों के मुताबिक राधे मां पर दहेज प्रताड़ना के आरोपों की पड़ताल पूरी हो चुकी है,आज अनेको बार राधे माँ पुलिस को निक्की गुप्ता पर पूछे गए सवालो पर मोन धारण करती रही iऔर एक शख्श जिस का नाम बार बार राधे माँ ले रही डैडी। पुलिस ने पूछा कौन है ये डैडी और इससे आपका क्या रिश्ता है ? उस पर राधे माँ ने कहा डैडी मेरे पति हैं
पुलिस- ये डैडी अब कहां है ?
राधे मां- वो दुबई में रहते हैं और आते-जाते रहते हैं।
पुलिस- वो कितने सालों से दुबई में रहते हैं?
राधे मां- कई सालों से वो दुबई में रहते हैं।
पुलिस- क्या डैडी आपके संपर्क में हैं?
राधे मां- हां
पुलिस- क्या पंजाब में आपका कोई घर है?
राधे मां- हां
पुलिस- पंजाब में आपका घर कहां हैं
राधे मां- खामोश रहीं
पुलिस- क्या आपका अक्सर पंजाब आना-जाना होता है?
राधे मां- हां
पुलिस- पंजाब की ये प्रॉपर्टी किसके नाम है?
राधे मां- खामोश रही
पुलिस- इसके अलावा आपकी प्रॉपर्टी कहां-कहां है?
राधे मां से उनके परिवार और डैडी के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस निक्की गुप्ता और उससे संबंधित सवाल पूछने लगी। राधे मां कई बार सवालों के जवाब में खामोश रह जाती थीं तो कई के जवाब बेबाकी से दे रही थीं। राधे मां पर दहेज प्रताड़ना के लगे सवालों को लेकर भी पुलिस ने उन पर सवाल दागे। पुलिस ने उनसे सीधे-सीधे सवाल करने शुरू किए।पुलिस- आपने पीड़िता या उसके परिवार से पैसे की मांग की थी?
राधे मां- मैंने नहीं मांगा, उनसे पूछिए
पुलिस- क्या आपने पीड़िता या उसके परिवार से कॉस्मेटिक्स लिए?
राधे मां- मुझे याद नहीं
पुलिस- पीड़िता या उसके परिवार को कभी कोई चढ़ावा चढाने के लिए कहा?
राधे मां- मैंने कभी नहीं कहा, परिवार वालों से पूछिए
पुलिस- आपकी पासपोर्ट डिटेल्स चाहिए
राधे मां- भेज देंगे
पुलिस- आपके कितने बेटे हैं?
राधे मां- दो
पुलिस- आपके बेटे कहां रहते हैं ? क्या वो आपके साथ रहते हैं ?
राधे मां- मेरे साथ रहते हैं
पुलिस – उनका आपके पास आना-जाना कितनी दफा होता है ?
राधे मां- वो मेरे साथ रहते हैं, उनकी पत्नी भी हमारे साथ रहती हैं
पुलिस- क्या आपके बेटे पीड़िता को जानते हैं ?
राधे मां- नहीं
पुलिस- आपकी बहुएं आपके साथ रहती हैं ?
राधे मां- हां , पुलिस ने अपनी पूछताछ में निक्की गुप्ता के आरोपो के अलावा बेहद होशियारी से राधे मां की निजी जिंदगी से जुड़े सवाल भी कर रही थी। राधे मां भी उनके जवाब दे रही थी। पुलिस ने बाद में निक्की गुप्ता के आरोपों पर उनके परिवार से जुड़ी जानकारी हासिल करने को सवाल किए जो इस प्रकार हैं पुलिस- क्या आपके बजाए आपके बेटे या बहुओं ने कभी पीड़िता या उसके परिवार से कभी किसी तरह की कोई मांग की ?
राधे मां- मुझे नहीं मालूम
पुलिस- क्या आपके बजाए आपकी सेवादार छोटी मां, मौसी मां या टल्ली बाबा ने पीड़िता या उसके परिवार से कभी कोई मांग की !
राधे मां- वो बिना मुझसे पूछे कुछ नहीं करते
पुलिस- आप पीड़िता निक्की गुप्ता या उसके परिवार से नाराज़ क्यों थीं ?
राधे मां- मैं नाराज नहीं थी, लेकिन नकुल गुप्ता परिवार उससे नाराज था और डैडी ने मुझे सुलह कराने को कहा था
पुलिस- निक्की गुप्ता और उसके पति नकुल गुप्ता के बीच हुए विवाद की जानकारी आपको थी ?
राधे मां- हां मुझे थी, लेकिन ये उनका पारिवारिक मामला था, इसलिए मैंने हस्तक्षेप नहीं किया
पुलिस- इस विवाद की वजह क्या थी ? क्या इस विवाद की वजह आप थीं ?
राधे मां- मुझे नहीं मालूम, लेकिन गुप्ता परिवार मुझसे बहुत प्रेम करता है। अगर उनको लगा होगा कि मेरा अपमान हुआ है तो शायद वो नाराज हो सकते हैं
लेकिन फाल्गुनी के आरोपों की जांच अभी बाकी थी । फाल्गुनी ने राधे मां पर आरोप लगाए थे कि वो सत्संग के नामरही पर अश्लीलता फैलाती हैं। माता की चौकी के नाम पर भक्तों की गोद में बैठती हैं और उनको चूमकर आशीर्वाद देती हैं। राधे मां पर ये भी आरोप है कि वो अपने मकान की उपरी मंजिल पर भक्ति के नाम पर अश्लील हरकतें करती हैं। अब पुलिस के सामने इस बात की चुनौती है कि वो अश्लीलता के आरोपों पर गवाहौं की तलाश करे और उनसे पूछताछ करे। सूत्रों के मुताबिक इस बाबत भी पुलिस सवालों की सवालो की लिस्ट तैयार कर ली है। अगली बार राधे मां से इस बारे में ही पूछताछ की जाएगी।