पुलिस मुलजिम की गुंडागर्दी से इलाका निवासी परेशान

0
1544

लुधियाना 12 अक्टूबर (सी एन आई ) लुधियाना में बड़ रही अपराधिक घटनाओ को पुलिस मुलाजिम अपनी जिम्मेदारी पूरी न करते हुए बगले झाकने लगते है और अगर किसी गरीब परिवार का जानवर पुलिस मुलाजिम की चारदीवारी में दाखिल हो जाये तो तो मुलाजिम अपनी वर्दी का रॉब डालते हुए एक बजुर्ग औरत पर हाथ उठाने और उस की पिटाई करते हुए पुरे मोहल्ले में अपनी दहशत पैदा कर रहा है जानकी देवी उम्र 65 साल वासी शिमला पूरी बरोटा रोड ने मोहल्ला वासियो की उपस्थिति में हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए कहा में गरीब औरत रोजाना की तरह बकरिया चरा रही थी अचानक एक बकरी पुलिस मुलाजिम गुरविंदर सिंह हवलदार के प्लाट में चली गई जिससे उस ने बिना सोचे समझे गालिया देते हुए बकरी की पिटाई करते उसे आपने कब्जे में ले लिया और जब मेने माफ़ी मांगते हुए बकरी वापिस मांगी तो उसने मेरे वालो से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और लातो से मुझे ठुड्डी मरने लगा जब इलाका वासियो ने पुलिस मुलाजिम को महिला की पिटाई से रोका तो उस ने पास पड़ी दातृ उठा कर सभी को धमकी दी की अगर किसी ने पिटाई की खबर किसी को बताई तो में इसी दातरी से खुद को जख्मी कर के तुझे और इलाका वासियो पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भिजवा दूंगा इस से पहले की समाज सेवी संस्थाए इकठ्ठी होती वो धमकिया देते हुए फरार हो गया इलाका वासियो ने पुलिस कमिशनर से पुलिस मुलाजिम की इलाके में बड़ रही गुंडा गर्दी व् दहशत पर तुरंत करवाई करने की मांग करते हुए दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है