पूर्वी चंपरण के जयसिंहपूर में हिंसक झड़प-एक की मौत, तीन घायल

0
1539

चंपरण 12 नवंबर (नवेन्दु सिंह) मोतिहारी: तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपूर बाबूटोला में पूराने भूमि विवाद में हिंसक झड़प हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। जिसमें स्थानीय शेख मकसूद की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों में शेख मुश्ताक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों गिरफ्तार कर गहन पुछ-ताछ जारी कर दी है