प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे तो कभी नहीं होगी गंदगी – जोशी

0
1249

ग्वालियर३अक्टूबर [ सीएनआई] डबरा। देश का प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे तो कभी गंदगी नहीं होगी, सड़के साफ रहेगी, और नालियों में गंदा पानी तक नहीं रूकेगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्लीन और ग्रीन भारत का जो सपना देश के लोगों को जो दिखाया है वह सपना तेजी गति से दौड़ रहा है । आने वाले समय में हमारा देश हरियाली की चादर ओड़ेगा, लेकिन उसमें हमें अपनी भागीदारी अवश्य देना होगी । अधिकांश देखा है कि हम कुछ समय के लिए सफाई करते है लेकिन फिर भूल जाते है, लेकिन आज हमें संकल्प लेना होगा कि जिस रोडवेज परिवहन के परिसर व यात्री प्रतिक्षालय को जो नया रूप दिया है वह यूं ही रहे, तब सच्ची श्रद्धा इस अभियान के तहत दिखाई देगी, यह उद्गार राष्ट्रपिता महात्मागांधी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने बस स्टेण्ड़ स्थित रोड़बेज परिवहन परिसर में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ से स्वच्छता अभियान के समापन पर कही ।
श्री जोशी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन से लेकर 2 अक्टूबर तक के बीच स्वच्छ भारत साप्ताहिक अभियान में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जो जोश अभियान में दिखाया है वह काबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इसलिए हो रही है कि इस बस स्टेण्ड़ परिसर को कुछ माह पूर्व मैने गहराई से देखा था लेकिन जब आज इस परिसर को देखा तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे लोग दीपावली से पूर्व अपने मकानों का रंग रोगन करते है । रंग रोगन से परिपूर्ण यह प्रतिक्षालय की दशा में जो परिवर्तन हुआ है, मैं उन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने देश के इस अभियान में खुले दिल से भाग लिया ।bjp anil