प्रदर्शन करते दुकान दारो ने सड़को पर मानव शृंखला बना कर रास्ता रोका

0
1308

लुधियाना 21 सितम्बर ( आनन्द ) पंजाब में सभी कार्यो में पहला स्थान प्राप्त लुधियाना शहर समस्याओ का घर बनता जा रहा है कभी सरकार को झुकना पड़ता है तो कभी जनता को और जब कोई झुकने को तैयार नहीं होता तो वहा लाठी चार्ज और प्रदर्शन का सहारा लिया जाता है ऐसी ही घटना आज गिल चोंक स्थित नगर निगम व् स्कूटर मार्किट के सदस्यों की तेहबजारी विभाग द्वारा सड़क पर लगे स्कूटरों को उठाने से हुए तकरार के चलते प्रदर्शन करते दुकान दारो ने सड़को पर मानव शृंखला बना कर रास्ता रोकने से हुआ जिस से जनता को भारी कठनाइयो का सामना करना पड़ा हमारे सवाददाता द्वारा वहा से भेजी गई गिल चोंक की तस्वीरें हालात को ब्या करती

Aqc_XhwvOKx_CLm2uEG3qtyJbRf4bRxTX5HYwRKaGDPA