प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी दोवारा चलाई स्वच्छ भारत पोल खुलती नज़र आई मुकेरिया रेलवे स्टेशन पर लोग खुले में शौच करने को मज़बूर

0
1465

होशियारपुर 1 अगस्त (प्रेम कुमार) प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी दोवारा चलाई स्वच्छ भारत पोल उस समय खुलती नज़र आई जब मुकेरिया रेलवे स्टेशन पर लोग खुले में शौच करने को मज़बूर दिखाई दिए, बात करे तो होशियारपुर के मुकेरिया रेलवे स्टेशन एक मात्र पंजाब हिमाचल के लोगो का यात्रा करने का स्टेशन है लेकिन इतना पोश स्टेशन होने के बाबजूद इस स्टेशन की शौचालय की हालत दिया नायक है लोगो की मांग है की इस स्टेशन शौचालय और एक साल से ख़राब पड़ा पम्प जिससे नई बनी पानी की टंकी सफ़ेद हाथी साबत हो रही है वही बिभाग इस मामले पर कुछ नही बोल रहा की इन शौचालयों की मुरमत क्यों नही हो पा रही है सरकार चाहे अपने विज्ञापनों दोबारा रोज़ाना स्वस्छ भारत का प्रचार करे हो शौचलय को होने की बात का जितना मर्ज़ी हवाला दे लेकिन व्ही सरकार के अधारे इन सब को अनदेखा कर रहे है ताज़ा मामला होशियारपुर के मुकेरिया रेलवे स्टेशन का है जो पंजाब हिमचल सीमा के साथ होने के कारण एक मात्र रेलवे स्टेशन है यहाँ से रोज़ाना हज़रो यात्री इस स्टेशन से सफर करते है लेकिन स्टेशन पर आने पर लोगो पीने के पानी का पम्प एक साल से ख़राब पड़ा है और जो बेकार हूई टंकी में पानी भर कर काम चलाया जा रहा है बो टंकी कबी भी नीचे आ सकती है कोई बड़ा हादसा हो सकता है वही शौचालय जैसी मूलभूति सुबिधा नही मिल पति है यहाँ आलम यह है की शौचालय का इतना बुरा हल है की टूटे फूटे शौचलय की लम्बे समय से मुरमत नही हुई साफ सफाई के नाम पर गन्दगी का ढेर है वही ओरतो और बच्चो को लागुशांका होने पर खुले में जाना पड़ता है वही लोगो का कहना है खुले में ओरतो का जाना खतरे से खाली नही है यदि कोई छेड़ छाड़ जा छीना झपटी हो जाये तो जिम्मेदार कौन होगा वही पिने के पानी के लिए लोगो को नज़दीकी घरो में जाकर पानी पीना पड़ता है वही जब रेलवे अधिकारी भागीरथ आज़ाद से इस सबंध में बात करने की कोशिश की गई तो बहा पर ताला लटकता दिखाई दिया पंखे उनकी कुर्सिओ को हवा देते नजर आये