प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले नीतीश, बिहार के लिए फिर से मांगा विशेष राज्य का दर्जा

0
1285

 

पटना 10 दिसम्बर : (सौरभ कुमार / जाहिद अकरम) बिहार चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से पहली बार मिले. संसद स्थित पीएम के दफ्तर में हुई दोनों की मुलाकात में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. लगभग आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कई बिंदुओं पर बातचीत हुई. जानकारी के मुताबिक नीतीश ने पीएम से बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की मांग को फिर से दुहराया. मालूम हो कि बिहार में हुए चुनावों के पहले से ही नीतीश कुमार लगातार बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा नीतीश ने बैठक में पीएम से नेपाल में हो रहे मधेशियों पर हमले के विषय पर भी बात की. नेपाल में पिछले कई महीने से जारी मधेशी आंदोलन का प्रतिकुल प्रभाव बिहार पर भी पड़ रहा है. नीतीश के साथ पीएम मोदी की इस मुलाकात को राजनीतिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मालूम हो कि नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे पर अरूण जेटली के घर होने वाले कार्यक्रम समेत अन्य नेताओं से अलग-अलग मुलाकात भी कर रहे हैं.