प्रसिद्ध केमिस्ट राकेश गर्ग को सेहत विभाग सब डिवीज़न कोटकपूरा की सलाहकार कमेटी का सदस्य नियुक्त

0
1573

कोटकपूरा 21 दिसंबर (मक्खन सिंह ) पार्टी के प्रति सेवाओं और योग्यता को देखते हुए प्रसिद्ध केमिस्ट राकेश गर्ग को सेहत विभाग सब डिवीज़न कोटकपूरा की सलाहकार कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति का ,भाजपा के जिला मीडिया कनवीनर दीपक गर्ग , जनरल सेक्रेटरी मास्टर हरबंस लाल , जिला सेक्रेटरी कृष्ण सिंगला , प्रदीप शर्मा ,नगर कौंसिल कोटकपूरा की उप प्रधान श्रीमती सुनीता गर्ग , पार्षद याविस्ट गर्ग ,भारत भूषण सिंगला , पत्रकार रिंकू मल्होत्रा ,पत्रकार नरेश गोयल ,डॉ सोनू गर्ग डेंटिस्ट, बीजेपी स्टेट नेता कुलदीप सिंह धालीवाल , प्रसिद्ध टायर डीलर विशाल गर्ग , भाजपा नेता और प्रसिद्ध व्यवसायी हरिंदर आहूजा , एडवोकेट सचिन कुमार , तिनकोनी टायर मार्किट यूनियन के प्रधान हरनेक सिंह मक्कड़ , गोल्डी सिंह रावल ,राजेश कांसल ,सुरिंदर शर्मा ,लखविंदर सिंह लक्खा भाऊ आदि ने स्वागत किया है. आशा की जा रही है कि इनकी नियुक्ति से कोटकपूरा निवासियों की सेहत विभाग से जुडी समस्याओं का बेहतर समाधान हो सकेगा ,कोटकपूरा के निवासिओं का मानना है कि पंजाब सरकार और भाजपा हाईकमान ने श्री राकेश गर्ग की योग्यता का सही सही मूल्यांकन किया है श्री राकेश गर्ग ने इस नियुक्ति के लिए पंजाब सरकार, भाजपा के पंजाब प्रधान श्री कमल शर्मा, बीजेपी की पूर्व राज्यसभा सांसद बीबी गुरचरण कौर पंजगराई, फरीदकोट भाजपा के जिला प्रभारी श्री डी.पी. चन्दन, भाजपा फरीदकोट के जिला प्रधान जयपाल गर्ग और कोटकपूरा बीजेपी मंडल के प्रधान महिंदर जौड़ा का धन्यवाद किया है