प्रसिद्ध समाजसेवक दिवेन्द्र मनकोटिया ने सोमवार को अपना नामंकन पत्र भरा

0
1452

इंदौरा 28  दिसंबवर ( गगन )  विधानसभा क्षेत्र के सिरत वार्ड 1 से जिला परिषद के पद के लिए हगवाल पंचायत के प्रधान व् प्रसिद्ध समाजसेवक दिवेन्द्र मनकोटिया ने सोमवार को अपना नामंकन पत्र भरा ! इस अवसर पर दिवेन्द्र मनकोटिया ने बोलते हुये कहा की उन्होंने व् उनके परिवार ने समस्त् जनता के सहयोग से पिछले 25वर्षो तक लोगो की सेवा की हे !उन्होंने लोगो से जीत का आग्रह करते हुये वादा किया के वह जिला परिषद के अधीन पड़ती पंचायतो के साथ साथ क्षेत्र में उच्च स्तरीय विकास करवाने में कभी भी कोई कमी नही आने देंगे | इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश भाजपा कार्यकरणी सदस्य विजय बकोलिया, युवा नेता रजनीश कौशल, दीपक मनकोटिया, देसराज पठानिया, सहित सेंकडो समर्थक उपस्थित थे!