प्राचीन तालाब मंदिर में मंगल दास क्वाटरा द्वारा गाये गेय भजनो ने सांगत को झूमने पर मजबूर कर कर दिया

0
1421

लुधियाना 26 अप्रैल (सी एन आई ) लुधियाना
 हर सप्ताह करवाए जा रहे धार्मिक संध्या समारोह की चर्चा की शुरआत हर घर में होनी शुरू हो गई है आज आप जिस भी धार्मिक परिवार में प्राचीन तालाब मंदिर के फ़ास्ट वे पर चल रहे लाईव टेलीकास्ट की बात करते है तो अनेको परिवारो का यही कहना है की शहर की जनता को बहुत बड़ी कमी महसूस होती थी प्राचीन तालाब मंदिर जैसे दिखाए जा रहे संध्या भजन प्रोग्राम की जो मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद जेन , कुवर रंजन ,रमेश जैन दीपक सचदेवा बजाज जी मनोज भाटिया के सहयोग से पूरी हो गई है इस रविवार के समारोह में आपने साथियो के साथ पहुंचे मंगल दास क्वाटरा द्वारा गाये गेय भजनो ने वहां उपस्थित संगत ने जहा भजनो का आनंद माना वही उन के गए अनेक भजनो ने सांगत को झूमने पर मजबूर कर भी कर दिया इस अवसर पर विनोद जैन कुवर रंजन ,रमेश जैन दीपक सचदेवा अमृत बजाज जी राम नारायण रामा मनोज भाटिया शाम लाल दविंदर कुमार रवि धवन प्रीति शर्मा अनुराधा ढल, ममता रानी, भी उपस्थित थी

102104105107