प्राचीन तालाब मन्दिर में इस रविवार दविंदर भाई जी द्वारा राम शरणम अमृत वाणी सत्संग समारोह का सी एन आई चैनल एड्रॉयड मोबाईल फोन पर लाईव टेलीकास्ट दिखलायेगा

0
1564

लुधियाना 22 अगस्त (सी एन आई) राम शरणम् दरबार के द्वारा की जा रही अमृत वाणी को सुनने के लिए सभी शहर वासियो को हर पल इंतज़ार रहता है राम शरणम् द्वारा समारोह के दौरान जिस तरह मर्यादा में रहते हुए जिस तरह से अमृत वाणी सत्संग सुनते हुए अानन्द की प्राप्ति होती है उसे भुलाया नहीं जा सकता , दरेसी ग्राउंड सर्कुलर रोड स्थित राम शरणम् दरबार के भाई भाई दविंदर सूद जी के मुख से निकले शब्द भगवान राम की वाणी का अहसास कराते है प्राचीन तालाब मन्दिर के भक्तजन व् शहर वासियो की बहुत इच्छा थी की भाई दविंदर सूद जी एक बार तालाब मन्दिर में आकर अमृतवाणी सत्संग का आयोजन करे जो भगवान राम की कृपा से रविवार 23 अगस्त की शाम को पूरी होने जा रही है इस अमृत वाणी सत्संग समारोह का रविवर की शाम 8 बजे से 9 बजे तक फ़ास्ट वे के चैनल नंम्बर 132 और सी एन आई चैनल www.cnichannel.com व् आप आपने एड्रॉयड मोबाईल फोन पर इस का लाईव टेलीकास्ट देख सकते है अमृत वाणी सत्संग के उपरांत हरीश ग्रोवर जी देश भक्ति का गीत पेश करेंगे व् इस अवसर पर पर मन्दिर की और से आरती के उपरांत भोजन की भी ब्यवस्था की गई गई है