प्रायवेट कर्मचारियों के दम पर ट्रक चालकों से अवैध बसूली।

0
1367

ग्वालियर।२ सितम्बर[सी एन आई ] नगर पंचायत बिलौआ द्वारा ट्रकों से बसूली के ठेके इस वर्ष नहीं देने पर नगर पंचायत के कर्मचारी और मुख्य नगर पंचायत अधिकारी की सांठगांठ से प्रायवेट दबंग लठैत बिलौआ अंचल से निकलने वाले ट्रकों से अवैध बसूली कर रहे हैं इससे कभी भी कोई भी अपराधिक दुर्घटना हो सकती है। इसकी षिकायत रहवासियों ने डबरा एसडीएम से की है। करीब एक हजार ट्रक 24 घंटे में बिलौआ से गिट्टी भरकर निकलते हैं ट्रक चालकों से कई बार दबंग लठैत मारपीट कर चुके हैं। राजू चैरसिया और पवन चैरसिया ने एसडीएम से कार्यवाही की मांग की है।daku