प्रेस यूनियन जंडियाला की अहम मीटिंग हुई।

0
1648

 

जंडियाला गुरु 3 नवंबर (कुलजीत सिंह ):आज प्रैस यूनियन जंडियाला यूनियन की एहम मीटिंग तप अस्थान बाबा हुँदाल  में हुई ।इस की अध्यक्ष्ता यूनियन के प्रधान रणजीत सिंह जोसन ने की । इसमें पत्रकारों को आ रही मुश्किलों पर  विचार  विमर्श किया गया।इसके इलावा यूनियन के सभी सदस्यों द्वारा ग्रीन दीवाली  मनाने का संकल्प लिया गया ।क्योंकि पटाकों  से जो धुँआ निकलता है ।वह हमारे वातावरण को दूषित करता है ।जिसके कारण कई बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है ।इस मौके पर वाईस प्रधान संदीप मेहता ,महासचिव दिनेश बजाज ,प्रेस सचिव सिमरत पाल सिंह बेदी ,जगमोहन सेठी ,हरीश कक्कड़ सचिव,राजेश छाबड़ा ,दयाल चंद् बिल्ला,कुलजीत सिंह,लाडी टक्कर भी मौजूद थे |