ग्वालियर।१ दिसंबर [सीएनआई ] डबरागांव सोसायटी की रामगढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान को एसडीएम पंकज जैन ने फर्जी राषनकार्ड बनाने व फर्जी राषनकार्ड का वितरण किये जाने के मामले में दुकान को निलंबित कर सैल्समेंन के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही किये जाने के लिये आदेषित किया है। कुछ लोगों ने एसडीएम को षिकायत की थी कि कुछ मृत और अज्ञात लोगों के बीपीएल और अन्त्योदय के राषनकार्ड सैल्समेंन मनोज कांकर द्वारा फर्जी तरीके से बनवाकर उन पर राषन वितरण भी किया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने दुकान पर पहुंचकर सील की कार्यवाही करते हुये, दस्तावेज जप्त किये थे और जांच के लिये खाद्य विभाग को निर्देषित किया था। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीके मिश्रा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे ने जांच कर 32 फर्जी राषनकार्ड पाये जाने की पुष्टि की। जिस पर एसडीएम महोदय ने कार्यवाही के निर्देष दिये।
ग्वालियर।१ दिसंबर [सीएनआई ] डबरागांव सोसायटी की रामगढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान को एसडीएम पंकज जैन ने फर्जी राषनकार्ड बनाने व फर्जी राषनकार्ड का वितरण किये जाने के मामले में दुकान को निलंबित कर सैल्समेंन के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही किये जाने के लिये आदेषित किया है। कुछ लोगों ने एसडीएम को षिकायत की थी कि कुछ मृत और अज्ञात लोगों के बीपीएल और अन्त्योदय के राषनकार्ड सैल्समेंन मनोज कांकर द्वारा फर्जी तरीके से बनवाकर उन पर राषन वितरण भी किया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने दुकान पर पहुंचकर सील की कार्यवाही करते हुये, दस्तावेज जप्त किये थे और जांच के लिये खाद्य विभाग को निर्देषित किया था। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीके मिश्रा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे ने जांच कर 32 फर्जी राषनकार्ड पाये जाने की पुष्टि की। जिस पर एसडीएम महोदय ने कार्यवाही के निर्देष दिये।