फाजिल्का सैक्टर की भारत पाकिस्तान सीमा पर पंजाब पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान करोड़ों की हेरोइन, पाकिस्तानी सिम व एक ऐयर पिस्टल बरामद,

0
1713

फाजिल्का 26 दिसम्बर ( सुरिन्द्रजीत सिंह ) इस सबंधी बुलाई प्रैस वार्ता में फाजिल्का पुलिस के एस.पी. इन्वेस्टिगेशन मुख्तियार सिंह पी.पी.एस. ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत में नशे की तस्करी होने जा रही है। जिस के बाद पुलिस ने इस सूचना को बी.एस.एफ. के अधिकारियों के साथ सांझा किया। जिस पर एक टीम बनाई गई, जिसमें फाजिल्का डिवीजन के डी.एस.पी. नरिन्द्र सिंह की अगवाई में सदर थाना फाजिल्का के प्रभारी लेख राज और बी.एस.एफ. की 169 बटालियन के टू आई.सी. जसविन्द्र सिंह, डी.सी.जी. आर. के. डोगरा ने पुलिस पार्टी व बी.एस.एफ. के जवानों को साथ लेकर गांव गुलाबा भैणी व गुद्दड़ भैणी के ऐरिए में सडक़ों पर नाकाबंदी करके कंटीली तार के गेट के उस पार सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसमें एक किलो ग्राम हेरोइन, एक पाकिस्तानी सिम मार्का वी.फोन व एक ऐयर पिस्टल खेत में पड़ी बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पुलिस समान व सिम को लैब में भेज कर इसकी जांच करवाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरामद हुआ पाकिस्तानी सिम एक्टीवेट है और पुलिस इस एक्टीवेट सिम से यह जानने की कोशिश करेगी कि इस सिम का प्रयोग कहां कहां हुआ है। उन्होंने बताया कि कोहरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी नशा तस्करों ने नशे की तस्करी करने की कोशिश की था। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के रास्ते से पाकिस्तान होते हुए पाक नशा तस्कर नशे की खेप भारत में पहुंचाते हैं। जिसको नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस व बी.एस.एफ. हमेशा चौकस है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने समान को अपने कब्जे में लेकर फाजिल्का थाना सदर में धारा 21/ 61/ 85 एन.डी.पी.एस. एक्ट व 66 आई.टी. एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 207दर्ज कर लिया है ।