फिल्मी स्टाइल में लूटी बदमाषों ने इंदौर कोटा एक्सप्रेस।

0
1497

ग्वालियर। १३ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो ]इंदौर से कोटा जा रही इंदौर कोटा एक्सप्रेस को फिल्मी स्टाइल में गुना कुंभराज के पास हथियारों की दम पर लूटपाट की। सुनसान क्षेत्र में चैन पुलिंग कर बदमाषों ने घुसकर पहले रेल से सारे बैग नीचे फैंके बाद में यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की। महिलाओं के मंगलसूत्र, जेवर नगदी लूट लिये। इंदौर से बारा जा रही महिला का मंगलसूत्र तथा गोविंद बड़ौने ने मामले की जानकारी दी। इस बारदात के बाद यात्री दहषत में आये गये। पुलिस की उपस्थिति रेल में न होने से लोग लुटते रहे। lootrail