फोटो खिंचवाने के लिए बांटा गेहूं, अब गायब हो गए नेता

0
1482
फोटो खिंचवाने के लिए बांटा गेहूं, अब गायब हो गए नेता
अमृतसर 2 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली)प्रदेश कांग्रेस के IMG_5776सचिव दिनेश बस्सी ने आरोप लगाया कि वेरका की नवीं आबादी के अलावा वार्ड नंबर 15-16-17 जो कि स्लम आबादी है, में नीले कार्ड धारक लोगों को गेंहू नहीं दिया जा रहा। जिस कारण लोग परेशानी के आलम में है। इलाके में सुभाष भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानीय बुर्जुग लोगों ने बताया कि सरकार ने पहले तो उन चहेते लोगों के नीले कार्ड बनाए जिन्हें इसकी जरूरत नहीं। जिन लोगों को सस्ते राशन की जरूरत है उन लोगों को सस्ता गेंहू नहीं मिल रहा। जबकि स्थानीय मुख्य संसदीय सचिव कुछ क्षेत्रों में ट्रकों से गेंहू उतरवाकर गरीब लोगों को वितरित करने के दावे कर रही है। उनके इलाके से जनप्रतिनिधि भेदभाव कर रहे हैं। नेताओं ने उन लोगों को गेहूं बांट दिया जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं। गरीब जनता दाने-दाने को तरस गई। इससे जनता में रोष व्याप्त है। श्री बस्सी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में डीसी रवि भगत से मिलकर गरीब लोगों के साथ हो रहे भेदभाव बाबत ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसी भी मध्यमवर्गीय परिवार से राशन वितरण में भेदभाव नहीं होगा।
इस अवसर पर सनी भगत, दीवान चंद, रघुबीर सिंह, दीवान सिंह, प्रेम चंद, नवजोत ज्योति, दविंदर सिंह, प्यारा सिंह, दर्शन सिंह, कपूर सिंह, सौदागर सिंह, केवल कृष्ण, कबीर काका, सोनू धोबी, बलकार सिंह, अशोक कुमार, लाल चंद, चमन लाल, स्वर्ण कौर, हरबंस कौर, राजकुमारी, पूनम, राज, सुदेश, बलविंदर कौर, जस रानी, संतोष, कैलाश रानी आदि उपस्थित थे।