फोर एस जंडियाला ने फुटबॉल चैंपियनशिप जीती ।।

0
1546

 

जंडियाला गुरु 6 नवंबर (कुलजीत सिंह):संत सिंह सुखा सिंह स्कूल जंडियाला गुरु ने अंडर 12 छात्राओं द्वारा और संत सिंह सुखा सिंह सीनियर सेकंड्री स्कूल मुख्य शाखा अमृतसर के अंडर 12 छात्राओं की संयुक्त टीम द्वारा चंडीगढ़ में हुए राज्य स्तर पर फुटबॉल मैच में पहला स्थान हासिल किया ।स्कूल के प्रिंसिपल सतपाल सिंह ने बताया कि स्कूल के पाँचवी क्लास के छात्र इकमीत सिंह ,और मेहकदीप सिंह ने भाग लिया और बढ़िया प्रदर्शन किया ।फुटबॉल मैच जीतने पर छात्राओं को स्कूल के प्रिंसिपल सतपाल सिंह ,पी टी आई गुरिंदर सिंह और समूह स्टाफ ने यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया ।