लुधियाना 1 जुलाई (धर्मेन्द्र ) ईश्वर कालोनी फोकल पॉइंट लुधियाना में बसे रघुबीर पाण्डेय जो की मूलतया बिहार के निवासी है और अपने परिवार के पालन  पोषण के लिए बिहार छोड़ कर लुधियाना जैसे बड़े शहर की और आये लेकिन समाज के कुछ दरिंदो ने   उनके 12 वर्ष के पुत्र हिमांशु पाण्डेय का अचानक 3 माह पहले अपहरण कर लिया  होना जिस की शिकायत   जब पीड़ित पिता की तरफ से   फोकल पॉइंट के SHO से  की गई तो उन्होंने उसे दर किनार कर दिया और बच्चे के पिता को थाने   से भगा दिया जिसकी सुनवाई न तो फोकल पॉइंट के थानेदार कर रहे है न तो उनके उच्च अफसर गण कर रहे है  अब पीड़ित पिता सुधीर पाण्डेय इस अनजान शहर में किसी आला अधिकारी के पास जाये तो कहा  जाये इनका बिस्वास अब  कानून व्यवश्था से उठ गया है अब तो बस ऊपर वाले का सहारा है या कोई चमत्कार ही इनका सहारा बन सकता है
रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार 
लुधियाना 1 जुलाई (धर्मेन्द्र ) ईश्वर कालोनी फोकल पॉइंट लुधियाना में बसे रघुबीर पाण्डेय जो की मूलतया बिहार के निवासी है और अपने परिवार के पालन  पोषण के लिए बिहार छोड़ कर लुधियाना जैसे बड़े शहर की और आये लेकिन समाज के कुछ दरिंदो ने   उनके 12 वर्ष के पुत्र हिमांशु पाण्डेय का अचानक 3 माह पहले अपहरण कर लिया  होना जिस की शिकायत   जब पीड़ित पिता की तरफ से   फोकल पॉइंट के SHO से  की गई तो उन्होंने उसे दर किनार कर दिया और बच्चे के पिता को थाने   से भगा दिया जिसकी सुनवाई न तो फोकल पॉइंट के थानेदार कर रहे है न तो उनके उच्च अफसर गण कर रहे है  अब पीड़ित पिता सुधीर पाण्डेय इस अनजान शहर में किसी आला अधिकारी के पास जाये तो कहा  जाये इनका बिस्वास अब  कानून व्यवश्था से उठ गया है अब तो बस ऊपर वाले का सहारा है या कोई चमत्कार ही इनका सहारा बन सकता है
रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार 
 
                 
 
		








