बच्चों में डालें कृष्ण जैसे संस्कार:एस डी ओ पी

0
1600

ग्वालियर। । 07 सितम्बर (सीएनआई ब्यूरो)डबरा नगर की सामाजिक संस्था संस्कार भारती द्वारा ठाकुर बाबा रोड़ स्थित बीरवलदास आश्रम में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण स्वरूप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनष्याम पिरौनिया विधायक भांडेर ने कहा कि कृष्ण की लीलाएं सभी का मन मोह लेती हैं। कृष्ण ने दूसरे रूप में संहारक बनकर दुष्टों का संहार भी किया। उनमें जो संस्कार थे उसका अनुषरण दुनिया आज भी करती है। उनमें यह संस्कार उनकी मां यषोदा ने डाले थे। आज फिर ऐसे संस्कारों की बच्चों में डालने की माताओं द्वारा जरूरत है। विषिष्ट अतिथि एसडीओपी पुलिस सुधीर सिंह कुषवाह ने कहा कि कृष्ण नटखट थे, लेकिन आज मां बच्चों को नटखट तो बनाएं, लेकिन उनमें कृष्ण जैसे संस्कार भी डालें। संस्कार भारती का प्रयास सराहनीय हैं। विषिष्ट अतिथि मुन्नालाल गुप्ता गल्ला व्यापार एसोसियेषन ने कृष्ण में संस्कारों के लिये मां यषोदा की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल अधौलिया ने कहा कि हमेषा कृष्ण के बाल रूप को दिखाया जाता है, लेकिन अब कृष्ण को बड़ा हो जाना चाहिये, जिससे लोगों को कृष्ण का दुष्टों के संहारक रूप को देखने को मिले। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के संजीव जैन, प्रांतीय संगठन मंत्री अनीता करकरे ताई, सिंधी समाज के संत साई श्रीचंद जी, संस्कार भारती के अध्यक्ष श्याम सोनी, प्रांतीय संगठन मंत्री जगदीष गुप्ता, हरीषंकर साहू, द्वारिका हुकवानी, राजकुमार सोनी एड्वोकेट, राजीव षिवहरे, प्रदीप चतुर्वेदी, अर्चना बंसल, भरत रावत, सरोज सोनी, ज्योति अग्रवाल, पंकज जैन, शैलेन्द्र जैन, सुदेष जैन, सुमित सोनी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। निर्णायक मंडल में श्रीमती तृप्ती बौहरे, श्रीमती सुमन गोयल, श्रीमती संगीता आदि मौजूद थीं। प्रतियोगिता में 60 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को संस्कार भारती द्वारा पुरस्कृत किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिये गये।sanskar bharti dd