बजरंग दल के संयोजक आशीष बोनी ने हिन्दू मंदिर गिराने के विरोध में अपने सैकंडों साथियो के साथ किया भारी प्रदर्शन

0
1582

 

लुधियाना 22 जुलाई (रमन शर्मा );नगर निगम के एक सुमदाय के सरकारी अफसरों ने नजायज कब्जे हटाने की की आड़ लेते हुए हिन्दू समाज के मंदिर को निशाना बनाते हुए बुलडोजरों से गिरा कर जो घिनोनी हरकत की है उस कर विरोध में आज बजरंग दल के संयोजक आशीष बोनी के नेतृत्व में सेंकडो कार्यकर्ताओ ने शहर के बीचो बीच जगरांव पुल भारी प्रदर्शन करते हुए धरना  लगा दिया इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता को जानकरी देते हुए बजरंग दल के संयोजक आशीष बोनी ने बताया  । जिस दिन से मंदिर तोडा गया है उस दिन से वह अपने अनेको साथियो सहित शहर में जगह जगह रोष प्रदर्शन कर रहे है। पर नगर निगम और सरकार पर इस का कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है । निगम ने मंदिर तोड़ कर जो हम हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाई हैउसे कभी बर्दास्त नहीं किया जायेगा बोनी ने नगर निगम और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा के जब तक उन अफसरों पर करवाई नहीं हो जाती जिन्होंने मंदिर तोडा है ।हिन्दू शांत नहीं होंगे । नगर निगम कमिश्नर ने मोके पर पहुच कर शनिवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।बोनी ने कहा की अगर प्रसाशन ने शनिवार तक करवाई ना की तो बजरंग दल पुरे शहर का चका जाम करेगा। आशीष बोनी के साथ चेतन मल्होत्रा , गोपाल जी, डॉ गुप्ता और सैंकड़ो साथी मौजूद थे।