बसों पर किराया सूची और अन्य सुविधाएं गायब।

0
1373

ग्वालियर। २८ अक्टूबर[ सीएन आई]सुप्रीमकोर्ट के बसों के बारे में दिये गये निर्देषों का पालन ग्वालियर में बस संचालक आरटीओ अधिकारियों की सांठगांठ से नहीं कर रहे हैं। जबकि दोनों तरफ गेट और इमरजेंसी गेट तथा पीछे जाल हटना, महिलाओं, वृद्धों के लिये सीट, चालक-परिचालक, डेªस एवं लायसेंस, फिटनेंस तथा यात्रियों को होने वाली षिकायतों के लिये हैल्पलाइन नम्बर लिखवाने के निर्देष दिये गये थे। लेकिन अधिकांष बस संचालकों ने नियमों का पालन नहीं किया है। नियमों का पालन करने में वे अपनी शासन के खिलाफ समझते हैं। आरटीओ अधिकारी भी अनदेखी कर देते हैं।bus