बादलों ने पंजाब की अमन शांति भंग करन में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी – रवनीत बिट्टू

0
1467
????????????????????????????????????
 रुड़के गाँव के अकाली सरपंच समेत पंचों ने कांग्रेस में की शमूलियत* 
लुधियाना 23 अप्रैल (  )- रवनीत सिंह बिट्टू की तरफ से लोक सभा हलका लुधियाना के अधीन आते गिल के रुड़का, पोहीड़, डेहलों आदि इलाकों में वोटरों के साथ विशाल मीटिंगे  रखी गई। जिस दौरान अकाली दल की नीतियाँ से दुखी होकर गाँव की सरपंच पति महां  सिंह गाँव के पंचों को साथ ले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. अपने सम्बोधन के दौरान रवनीत बिट्टू ने कहा कि जहाँ बादलों ने पंजाब की अमन शांति भंग करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी, वहीँ 15 -15 लाख देने, स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत बाथरूम, प्रधान मंत्री अवास योजना आदि देश की जनता के साथ किये मोदी के सब वायदे खोखले साबित हुए। मोदी ने पेट्रोल, डीज़ल, गैस आदि रेटों में तो विस्तार किया ही बल्कि केंद्र से कोई मदद न मिलने कारण देश के अन्नदाता को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। जबकि कांग्रेस सरकार किसानों की बेहतरी के लिए वचनबद्ध है और केंद्र में सरकार पर किसानों की सुविधा के लिए कई तरह की योजनाएँ लाईं जाएंगी। इस अवसर पर बिट्टू ने बैंस बंधुओं पर भी तंज कसते कहा कि अब लैटरबाकस का समय चला गया है और आत्म नगर और दक्षिणी हलके के लोग ही बैंस ब्रदर्स को वोट डाल कर अब पछता रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह तो आए दिन नयी पार्टियाँ बना नया डंडा और नया झंडा उठाई फिरते रहते है. या फिर सोशल मीडिया पर छाए रहने में अपनी जीत समझते हैं। इस अवसर पर बिट्टू ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार वायदे करने ही नहीं, निभाने भी जानती है और मौका मिलने पर अपने सभी वायदे पूरे करेगी। इस अवसर पर विधायक कुलदीप वैद्य, गुरदेव ऊपर ऊपर से उठाूँ, सोनी गालिब, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, अमरिन्दर जस्सोवाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और वर्कर हाजिर थे।
फोटो कैप्शन – अकाली परिवारों को कांग्रेस में शामिल शामिल करते  रवनीत बिट्टू और साथी।