बाबा गज्जन सिंह के पिता की बरसी मनाई गई 

0
1567

 

जंडियाला गुरु 19 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):तरना दल के मीत के जत्थेदार बाबा गज्जन सिंह के पिता मखन सिंह जी की वार्षिक बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई गई ।अखंड पाठ के भोग डाले गए ।  इसके इलावा ढाडी जत्थों द्वारा गुरु का जस गाकर संगतो को निहाल किया गया । इस अवसर पर श्री गुरु हरगोबिन्द पब्लिक स्कूल मल्लियां के विद्यार्थियों द्वारा कीर्तन कर गुरु के दरबार  में हाज़िरी भरी । निहंग सिंह जत्थेबंदियों के इलावा हल्का जंडियाला गुरु के विधायक बलजीत सिंह जलालउस्मा भी शामिल हुए ।निहंग सिंह द्वारा मोहल्ला भी निकाला गया जिसमे घोड़ स्वार नेजेबाजों ने और छोटे बच्चों ने गत्के बाज़ी में अपने जोहर दिखाए ।इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल पलविंदर पाल सिंह ,बाबा अमर सिंह ,बाबा अमर सिंह जबबोवाल,सुखजिंदर सिंह भल्ला ,प्रभदयाल सिंह ,बाबा गिन्नी ,भाई इंदरपाल सिंह ,सिकंदर मान ,मनजीत सिंह ,नरोत्तम सिंह ,स्वर्ण सिंह ,और स्कूल का समूह स्टाफ हाजिर था ।