बालासाहेब ठाकरे की पांचवी पुण्यतिथि सभी शिवसैनिक ने मनाई ,

0
1934

जालन्धर17 नवम्बर (राजीव धामी): हिंदू सम्राट श्री बाबा साहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि शिवसेना दफ्तर फुटबॉल चौक में सभी सभी शिवसैनिकों ने पुष्प भेंट कर मनाया इस अवसर पर विशेष तौर पर पंजाब शिवसेना उपप्रधान श्री राजेंद्र बिल्ला व भवानी सेना पंजाब सचिव श्रीमती उषा माही जी पहुंचे माननीय श्री बालासाहेब ठाकरे की पांचवी पुण्यतिथि सभी शिवसैनिक ने मनाई और जिला प्रधान श्री रोहित जोशी जिला प्रभारी राजू ठाकुर ने संयुक्त वार्ता में कहा कि आज के दिन भारत ने हिंदू सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे जी को खोया था इस अवसर पर सभी शिवसैनिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें प्रण किया कि सभी शिवसैनिक बालासाहेब ठाकरे जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए और श्री बाला साहेब ठाकरे जी के बताए हुए मार्गों पर चलने का प्रण लिया इस अवसर पर स्वीटी प्रधान प्रिंस वादा राकेश कुमार उद्योग सेल के प्रधान श्री योगराज जलोटा जी के साथ अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे।