बिजली गिरने से अंचल में चार की मौत।

0
1529

ग्वालियर।३०अक्तुबर [सीएनआई] अंचल में ओलों और वर्षा से काफी नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से षिवपुरी में 2, मुरैना में 1 और 1 मोहना थाना क्षेत्र स्थित दौरार गांव निवासी देवरिया रजक की नामक किसान की मौत हो गई। देवरिया का पुत्र वीरेन्द्र बुरी तरह झुलस गया है, वहीं पनिहार के सिंगाईगड़ा गांव मंे 25 वर्षीय दिनेष बाथम व 16 वर्षीय किषोरी किरणा बाथम बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस गये हैं, उन्हें जेएएच के वर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा भितरवार ब्लॉक के दतुला गांव में रघुराज पुत्र सहोदर गुर्जर पर खेत पर काम करते समय बिजली गिरने से झुलस गया, उसे भितरवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। षिवपुरी के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्नोदी टपरियन में किसान रामकिषन 38 पुत्र भुज्जा लोधी व षिवपुरी पिछोर के लवेड़ा डाबर पुर्वा गांव में खेत पर काम कर रही महिला अवध बाई 35 पत्नी जगदीष लोधी व दतिया के चक किषनपुरा निवासी मोहम्मद हुसैन 35 पुत्र साहबुद्धीन की आकाषीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं दतिया में महेन्द्र यादव और महेष यादव आकाषीय बिजली से झुलस गये।aakashiy bijli