बिहार चुनाव के चौथे चरण में होने वाले चुनाव को ले सभी पार्टिया प्रचार पर दे रही है जोर

0
1377

चम्परन 24 अक्टूबर (नवेन्दु सिंह) बिहार चुनाव के चौथे चरण में होने वाले चुनाव को ले सभी पार्टिया प्रचार पर अपनी ताकत झोक दी है इसी क्रम में आज रक्सौल विधानसभा के आदापुर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महागठबंन्धन के प्रमुख तीनो दलों और नितीश कुमार एवं लालू यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा की ये केवल अगरा-पिछड़ा की राजनीती करना जानते है, नितीश दलित प्रेम दिखाते है तो जीतन राम मांझी को बेइज्जत करके मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया । इन्होंने केवल बिहार को ठगने का काम किया है। उन्होंने झारखण्ड से बिहार की तुलना करते हुए कहा की आज झारखण्ड एनडीए के नेतृत्व में कहाँ से कहाँ चला गया और बिहार वही पीछे का पीछे है। उन्होंने यह भी कहा की दीपावली आने वाला है और फूल इसके लिए शुभ है, तीर से केवल खून-खराबा ही हो सकता है विकास नहीं। जबकि समृद्धि का प्रतिक कमल है इसलिए कमल ही विकास लाएगा । वहीँ इनके साथ आये गोपालगंज के सांसद जनक चमार ने कहा की लालू खुद को पिछड़ो का नेता बताते है जो केवल दिखावा है । सच तो यह है की लालू के दायें रघुवंश प्रसाद सिंह, बाएं सदानंद सिंह और दिल में महराजगंज के सांसद प्रभुनाथ सिंह बस्ते हैं जिनके नाम से दलितों के रूह काँप जाते हैं ।