बिहार में 5 सालो में विधायक की संपत्ति में हुआ दो हजार फीसदी का इजाफा

0
1603

चंपरण 2 नवंबर (नवेन्दु सिंह) पांच सालों में पांच विधायकों की संपत्ति :-

1.पूूनम देवी यादव- खगड़िया से जदयू की संपत्ति में 2010 के मुकाबले 2015 में 2103 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पूनम देवी ने 2010 में एक करोड़ 87 लाख की संपत्ति घोषित की थी लेकिन इस बार उन्होंने 41 करोड़ 34 लाख की संपत्ति घोषित की है.

2.पूर्णिमा यादव- नवादा के गोविंदपुर विधानसभा से कांग्रेस की उम्मीदवार पूर्णिमा यादव की संपत्ति में 480 फीसदी का इजाफा हुआ है. पूर्णिमा यादव 2010 में जदयू से चुनाव जीती थीं. पूर्णिाम की 2010 में संपत्ति 2 करोड़ थी जो बढ़कर 16 करोड़ 14 लाख हो गई.

3.विजय कुमार सिन्हा- लखीसराय के बीजेपी के उम्मीदवार 4 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ हो गई. सिन्हा की संपत्ति में 279 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

4.ललित कुमार यादव- दरभंगा से राजद के उम्मीदवार की संपत्ति 2 करोड़ से बढ़कर 12 करोड़ हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में इनकी सपंत्ति में 354 फीसदी का इजाफा हुआ है.

5.अवनीश कुमार सिंह- अवनीश कुमार 2010 में चिरैया से बीजेपी की सीट पर विधायक बने लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी से मैदान में हैं. अवनीश कुमार सिंह की संपत्ति पिछले पांच सालों में एक करोड़ से बढ़कर 8 करोड़ हो गई. अवनीश की संपत्ति में 553 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.